फरीदाबाद, फरवरी 25 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक महिला के मोबाइल फोन को हैक कर क्रेडिट कार्ड से करीब दो लाख 29 हजार 811 रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) का क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा दिया था। साथ ही मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाया था। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता एसजीएम नगर में परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिनों उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको पीएनबी का अधिकारी बताया। साथ ही क्रेडिट कार्ड बनवाने की बातें कहा। पीड़िता ने हामी भरी तो उनसे मोबाइल फोन में एक एपीके ऐप डाउनलोड कराया गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उनक...