फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। डिलीवरी स्टेशन पर महंगे मोबाइल फोन के डिब्बों से फोन निकालकर उनकी जगह स्क्रीन गार्ड डालकर हेराफेरी करने के बड़े मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को राजस्थान के जोधपुर से काबू किया गया है, जिसकी निशानदेही पर धोखाधड़ी से निकाले गए तीन और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 12 अगस्त 2025 को पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में एक कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के बाद सामने आया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनकी कंपनी का डिलीवरी स्टेशन सेक्टर-34, गुरुग्राम में है, और उन्होंने डिलीवरी व पिकअप के लिए फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल्स के साथ समझौता किया हुआ है। तीन और पांच अगस्त 2025 को कुल 33 मोबाइल फोन (जिनका कुल मूल्य 26 लाख 39 हजार 967 रुपये था) फ्र...