जौनपुर, दिसम्बर 30 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। अब मोबाइल के जरिए अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और बीमारियों से निजात मिल सकेगी। क्षेत्र के कलवारी गांव स्थित डॉ. लालजी सिंह रिसर्च सेंटर में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हैदराबाद से आए डॉ. पीबी साईनाथ ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने तकनीकी पर अपना व्याख्यान दिया। बताया कि एक ऐसी तकनीकी है जिससे आप अपने मोबाइल फोन से ही अपने स्वास्थ संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह तकनीकि एआई और मशीन लर्निंग की सहायता से कार्य करता है। डॉ. साईनाथ ने उस तकनीकि की जानकारी और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ लालजी सिंह रिसर्च सेंटर कलवारी शेरवा जौनपुर के साथ मिलकर मानव कल्याण के लिए कार्य करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। अब दोनों संस्थाएं बहुत जल्द साथ मिल कर...