फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद। निशांत आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जांच के लिए साइबर सेल को भेजा है। अधिकारियों का दावा है कि मोबाइल फोन की जांच के बाद से ही आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। क्योंकि मृतक के पास से न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही परिजन को किसी बात की जानकारी है। लिहाजा पुलिस विभिन्न पहलूओं से जांच में जुटी है। गौरतलब है कि सोमवार रात सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसाइटी निवासी 17 वर्षीय निशांत सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजिडेंसी के 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र था। सोमवार शाम वहअपने सोसाइटी के नजदीक स्थित एसआरएस रेजिडेंसी सोसाइटी में बिना किसी को कुछ बताए पहुंचा था और लिफ्ट के सहारे 13वीं मंजिल पर पहुंचकर पहले पिता के मोब...