गया, नवम्बर 9 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित प्रो. बोनो क्लब ने विश्वविद्यालय परिसर से स्कूलों में शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उच्च विद्यालय फतेहपुर टेपा, मध्य विद्यालय स्वासीन, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवाली और प्राथमिक विद्यालय लखीबाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए, बुनियादी अधिकारों, जिम्मेदार नागरिक के रूप में कर्तव्यों, दैनिक जीवन में पंचायतों, पुलिस और स्थानीय सरकार की भूमिका जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए। छात्रों को पर्यावरण स्वच्छता, स्वच्छता बनाए रखकर बीमारियों से बचाव के महत्व और पौधे लगाने तथा पुनर्चक्रित बोतलों से कूड़ेदान बनाने की सरल पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों के बारे में भ...