सहरसा, अगस्त 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना के आदेश के आलोक में ऑपरेशन मुस्कान अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी थाना, ओपी अंतर्गत आमजनों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन जिनका उनके थाना अंतर्गत सनहा, प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। उसे बरामद कर उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया जाता है।ऑपरेशन मुस्कान के अब तक कुल चार फेज के तहत अब तक कुल 194 मोबाइल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों को दिया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख 87 हजार रूपया है।फेज एक में साढ़े दस लाख रुपये के 70 मोबाइल फोन, फेज दो में छह लाख रुपये के 42 मोबाइल, फेज तीन मे 5.30 लाख रुपये के 40 मोबाइल फोन और फेज चार मे करीब छह लाख रुपये के 42 मोबाइल फोन सहित कुल 194 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसी क्रम में रविवार ...