मधेपुरा, अप्रैल 18 -- मोबाइल फोन में खराबी को लेकर सेविकाओं ने खड़े किए हाथ विभाग द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया मोबाइल फोन हो चुका है खराब मोबाइल खराब रहने से एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण नामुमकिन ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। एफआरएस पद्धति से टीएचआर वितरण के लिए सख्ती से खिन्न सेविकाओं ने गुरुवार को परियोजना कार्यालय में मोबाइल फोन जमा करने का निर्णय ले लिया। इस दौरान विभागीय आदेश का प्रतिकार करते हुए सीडीपीओ को एक आवेदन सौंप कर मोबाइल फोन जमा लेने का आग्रह किया। लेकिन सीडीपीओ ने फोन जमा लेने से इनकार कर दिया। मौके पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड ईकाई की अध्यक्ष नूतन कुमारी ने कहा कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक करने के नाम पर सेविकाओं को एंड्रॉयड फोन मुहैया कराया गया था। शुरू में कुछ दिनों तक फोन सही से काम किय...