लखनऊ, नवम्बर 7 -- दूर संचार विभाग ने कसौली में किया सम्मानित लखनऊ, विशेष संवाददाता दूरसंचार विभाग ने सीईआईआर पोर्टल पर खोए व चोरी गए सबसे अधिक मोबाइल फोन बरामद करने में अव्वल रही आजमगढ़ पुलिस को सम्मानित किया। दूरसंचार विभाग ने यह सम्मान समारोह हिमाचल प्रदेश के कसौली में किया। यहां सुरक्षा सम्मेलन में आई डीजी टेलीकॉम सुनीता चन्द्र ने यह सम्मान दिया। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक सेन्ट्रल इक्विपमेंट आईडेन्टिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के जरिए देश में सबसे ज्यादा बरामदगी आजमगढ़ पुलिस ने की थी। इसके लिए आजमगढ़ पुलिस को इस सम्मान के लिए चुना गया। इस मौके पर डीजी सुनीता चन्द्र ने अपना प्रस्तुतीकरण भी दिया। डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी आजमगढ़ पुलिस को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...