गोड्डा, नवम्बर 2 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है , जहां देवडांड थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव में शुक्रवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर का नाम सुनील मिर्धा है , जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि मृतक किशोर अपने घर के आंगन में मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक तेज गर्जन के साथ आसमान से बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना इतनी भीषण थी कि किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोने बिलखने लगे । ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में किशोर को गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई...