गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने अपनी ड्यूटी के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी का परिचय देते हुए एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है। कल देर शाम शंकर चौक के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस टीम ने एक गुम हुआ मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन उसके असल मालिक को वापस लौटा दिया, जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई गई है। सड़क पर मिला चालू हालत में फोन शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे शंकर चौक पर यातायात निरीक्षक लोकेश, सिपाही मनीष, और एचकेआरएन कर्मचारी सुशील अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एचकेआरएन कर्मचारी सुशील को सड़क पर एक मोटरोला कंपनी का चालू हालत में मोबाइल फोन पड़ा मिला। सुशील ने तुरंत इसकी सूचना यातायात निरीक्षक लोकेश को दी, जिन्होंने फोन को सुरक्षित अपने पास रख लिया ताकि उसे उसके मालिक को लौटाया जा ...