सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- कोतवाली मंडी पुलिस ने मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने वाले दो भाईयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों फरार हो गया। आरोपियों के पास से 1.10 करोड़ रुपये के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी जिले में चार घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से सूचना मिल रही थी कि उनकी कंपनी के मोबाइल फोन टावरों से सामान चोरी किया जा रहा है। एक घटना कोतवाली मंडी, एक कोतवाली देहात और दो घटनाएं थाना नागल क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया था। इसी के तहत कोतवाली मंडी पुलिस की टीम ने सोमवार की रात आरोपी मुंतजिर उर्फ काला, उसके भाई अरशद पुत्र शकूर निवासी मोहल्ला अहमदनगर, राशिद पुत्र फूल मोहम्मद निवासी अजीम कॉलोनी को चेकिग के ...