नोएडा, जनवरी 22 -- नोएडा। सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के जिला सरन के सर्सिया गांव निवासी सचिन और उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के महमूदाबाद गांव निवासी हर्ष सिंह के रूप में हुई। दोनों आरोपी वर्तमान में बहलोलपुर गांव में किराये पर रहते हैं। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, तीन मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों के मोबाइल फोन चोरी करते थे। वे लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...