फरीदाबाद, जून 11 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। घर व संस्थानों में पोंछा लगाने के लिए अब फर्श पर झुकने या मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बी.वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के विद्यार्थियों ने एक ऐसा स्वचालित रोबोटिक मॉप एंड वैक्यूम क्लीनर तैयार किया है, जो मोबाइल फोन से संचालित होगा, जो खुद-ब-खुद फर्श की धूल साफ करके गीला पोंछा भी लगाता है। यह मशीन घर, ऑफिस और अन्य जगहों की सफाई को स्मार्ट, सुविधाजनक और समय की बचत करने वाला बना देगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में अनेक प्रकार के शोध प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन्हें में से एक प्रोजेक्ट हाल में छात्रों ने पूरा किया। इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इसे केवल आठ हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है। टीम में शामिल सागर सिंह, वृंदा शर्मा, भूमिका ...