बहराइच, दिसम्बर 7 -- बहराइच, संवाददाता। नाजिरपुरा स्थित एक निजी मोबाइल फोन प्रदाता कंपनी के वेयर हाउस स्टोर से 43 हार्डवेयर चोरी हो गए। वेयरहाउस में तैनात कर्मी से जब पूंछताछ हुई। तो कर्मी ने मैनजमेंट अधिकारी से मारपीट की। पीड़ित ने चोरी व मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के नाजिरपुरा एआरटीओ रोड पर स्थित एक निजी मोबाइल फोन प्रदाता कंपनी का वेयरहाउस है। उस कंपनी का मैनेजमेंट अधिकारी के पद पर वाराणसी जिले के इंद्रपुरी कालोनी पांडेयपुर निवासी हेमंत सिंह पुत्र कौशल सिंह तैनात है। उन्होंने 26 नवम्बर को अपने सहयोगी प्रदीप के साथ वेयरहाउस का निरीक्षण किया। तो 43 हार्डवेयर कम पाए जाने पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें इस वेयर हाउस में तैनात कर्मी बौंड़ी थाने के जैतापुर निवासी जैकी सिंह को फुटेज में हार्डवेयर ले जाते दे...