रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी विद्या सागर मिश्र ने कलक्ट्रेट परिसर से मोबाइल फूड परीक्षण लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खाद्य अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस मोबाइल फूड परीक्षण लैब द्वारा कलक्ट्रेट परिसर के गेट, घाटमपुर में खाद्य दुकानदारों, उपभोक्ताओं तथा कम्पोजिट स्कूल घाटमपुर में छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा एमडीएम (रोटी व सब्जी) के दो सर्विलांस नमूने संकलित कर जांच के लिए भेजे गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार, रामचंद्र यादव, शहाबुद्दीन, धर्मपाल सिंह, देवकान्त, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...