फतेहपुर, जुलाई 20 -- थरियांव। सदर कोतवाली के गोपाल नगर के पास मिले कंकाल नुमा शव मामले में पुलिस ने मृतक का मोबाइल प्रयोग करने वाले दो भाइयों को पूछताछ के लिये उठाया है। भाइयों ने बताया कि एक महिला ने उन्हें मोबाइल रास्ते में मिला होना बता दिया था। हालांकि पूछताछ में पुलिस दोनों से कुछ खास जानकारी हासिल नहीं कर पाई है। ऐसा लग रहा है कि हत्याकांड की जांच सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। गोपाल नगर में एक बंद पड़े पेट्रोल पंप में बीते 16 जुलाई को युवक का कंकाल मिला था। शव की पहचान बिंदकी कोतवाली के रजीपुर निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र लोधी उर्फ जीतू के रुप में हुई थी। मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। युवक बीते पांच जून को थरियांव थाना के नयापुरवा गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। फिर वही...