लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सशक्त एवं सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय परिसर से चार मोबाइल प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सात प्रखंडों और तीन नगर परिषद क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के उपयोग की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी,...