मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जिला कारागार में अपने नौकर की आईडी पर सिम उपलब्ध कराने के मामलें में उनके समधी पूर्व विधायक मो. गाजी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। पूर्व विधायक गाजी पिछले ढाई माह से जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट से आदेश की कापी मिलने पर पूर्व विधायक गाजी जेल से रिहा किए जाएगे। जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से बैरक में मोबाइल बरामद हुआ था। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल व सिम की जांच की तो सिम उनके समधी बिजनौर के बढ़ापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मो. गाजी के नौकर की आईडी पर लिया गया था। पुलिस ने नौकर से पूछताछ की तो उसने बताया था कि पूर्व विधायक गाजी ने उसकी आईडी पर सिम निकलवाया था। जिला कारागार में सिम उपलब्ध कराने के मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 18 अप...