मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल के मामले में पुलिस ने सात लोगों को नोटिस जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है। जिला कारागार से पूर्व विधायक ने इनसे लगातार मोबाइल पर बात की थी। इनमें से तीन लोग पूर्व विधायक के परिवार के हैं। जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पहले जिला कारागार और अब चित्रकूट जेल में बंद हैं। पूर्व विधायक से मुजफ्फरनगर जिला कारागार की पृथकवास बैरक में एक मोबाइल बरामद हुआ था। इस संबंध में नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमे चल रहा सिम उनके समधी पूर्व विधायक मौ. गाजी ने अपने नौकर आमिर की आईडी पर निकलाकर दिया था। इस संबंध में पूर्व विधायक मौ. गाजी भी जिला कारागार में बंद है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बरामद मोबाइल की सीड...