पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर अपराधी बैंक खातों से रूपये उड़ाने के रोज नये-नये तरीके अपना रहे हैं। तीन दिन पहले पूर्णिया एवं अररिया की पुलिस की ओर से दो अलग- अलग मामलों में तीन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारियों की कहानी सावधान करने वाली है। दोनों जिलों के साइबर थानों में कुल तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्णिया के साइबर थाने की पुलिस ने दो एवं अररिया जिले के साइबर थाने की पुलिस ने एक शातिर को दूसरे का मोबाइल पोर्ट कर बैंक खाते से रूपये उड़ा लेने के जुर्म में सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से कैश समेत कुछ डिवाइस एवं दस्तावेज बरामद किए हैं। दोनों साइबर थानों की पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए इन शातिरों के तरीके भले ही अलग- अलग थे, परन्तु इरादे एक थे। इन दोनों का मकसद झांसा देकर पी...