चंदौली, अक्टूबर 13 -- चंदौली। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की ओर से मुख्य डाकघर एमडीजी में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की पहल की जा रही है। इससे नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। वहीं पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर ही मिल जाएगी। भारत सरकार विदेश मंत्रालय के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल 13 अक्तूबर को दोपहर लगभग 12 बजे चंदौली मुख्य डाकघर में करेंगे। मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा लगातार तीन दिनों तक 13, 14 एवं 15 अक्तूबर के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक दिन के लिए कुल 50 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...