बुलंदशहर, जुलाई 1 -- नगर के बड़ा बाजार स्थित मोबाइल पार्ट्स के गोदाम में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। तेज लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय मोहल्ले वालों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। समय रहते की गई कार्रवाई से आग आसपास की दुकानों में फैलने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। भोला मोबाइल पार्ट्स विक्रेता के स्वामी योगेश अग्रवाल का मोबाइल एसेसरीज का एक गोदाम भड़भूजा वाली गली में है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 12 बजे की लगभग गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आस पड़ोस के लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्थ...