गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन जोन की पुलिस ने चोरी, लूट और गुम हुए 265 मोबाइल बरामद किए हैं। रविवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में डीसीपी ट्रांस हिंडन ने पीड़ितों को मोबाइल हाथ में दिए तो उनके चेहरे खिल उठे। डीसीपी के मुताबिक बरामद हुए मोबाइलों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। डीसीपी सिटी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि थानों पर रोजाना मोबाइल गुम होने, स्नैच और लूटे जाने की शिकायत आती हैं। ऐसे मोबाइल को ट्रेस करने के लिए पुलिस की सर्विलांस टीम निरंतर प्रयासरत रहती हैं। ट्रांस हिंडन पुलिस द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) द्वारा गुम हुए मोबाइलों की तलाश की गई और 256 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद कर लिए गए। डीसीपी ने बताया कि बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग एक करोड रुपये है। यह मोबाइल तमिलनाडू, हरियाणा...