गाज़ियाबाद, अक्टूबर 15 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर जोन की पुलिस ने चोरी, लूट और गुम हुए 150 मोबाइल बरामद किए। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में डीसीपी नगर ने पीड़ितों को मोबाइल हाथ में दिए तो उनके चेहरे खिल उठे। डीसीपी के मुताबिक बरामद हुए मोबाइलों की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। डीसीपी नगर धवल जयसवाल ने बताया कि थानों पर रोजाना मोबाइल गुम होने, छीनने और लूटे जाने की शिकायत आती हैं। नगर जोन पुलिस द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) द्वारा गुम हुए मोबाइलों की तलाश की गई और 242 मोबाइल ट्रेस कर बरामद कर लिए गए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। यह मोबाइल दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से बरामद किए गए। बरामद मोबाइल के मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किए गए। वहीं,...