सीवान, अप्रैल 18 -- मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड के बीस हजार से अधिक पशुओ को मोबाईल पशु एम्बुलेंस वैन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। पशुपालन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे टोल फ्री एंबुलेंस सेवा के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर फोन कर पशुपालक अपने पशुओ का ईलाज करा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र से फोन नहीं आने क स्थित में आठ पंचायत के दो गांव में रोजाना वैन पहुंच रही है। इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के पशु व मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा 1962 हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक होने के बाद मोबाइल एम्बुलेंस को ग्रामीण क्षेत्र में बीमार पशुओ तक पहुंच रहा है। इस पर फोन करके संबंधित पशुपालक खुद के दरवाजे पर एमवीयू मोबाइल वेटरनरी यूनिट को घर बैठे बुला कर अपने बीमार पड़े पालतू पशुओं का इलाज करा रहे है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पशुपालक लेने के साथ पशुओ को अस्पत...