सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का थाना क्षेत्र के ही एक गांव के युवक से मोबाइल पर प्यार हो गया। बुधवार को युवती युवक के घर डेरा जमा कर बैठ गई। परिजनों और पुलिस के समझाने के बाद भी वह उसके घर पर डटी रही। युवक कमाने के लिए कई माह से हैदराबाद गया हुआ है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती थाना क्षेत्र के ही एक गांव के युवक एक साथ मजदूरी करते थे। कार्य के दौरान ही दोनों में जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया। मोबाइल पर बातचीत होते होते दोनों में प्यार हो गया। इसी बीच युवक कमाने के लिए हैदराबाद चला गया। कई महीने बाद बीत जाने के बाद जब युवक घर नहीं आया तो बुधवार को युवती युवक के घर आ धमकी और वहीं रहने के लिए अड़ गई। युवक के घर वालों ने युवती ब...