कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर, संवाददाता। कोहना थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बातचीत के दौरान किसी से वाद-विवाद से आहत 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल से लौटे छोटे भाई ने जब बहन का शव फंदे से लटका देखा तो चीख पड़ा। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने पिता व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रानी का बगीचा में रहने वाले राजकमल गौतम टेलर हैं। किडनी खराब होने से पत्नी पूजा की बीते फरवरी माह में मौत के बाद परिवार में 15 वर्षीय बेटी परी व छोटा बेटा सम्राट है। राजकमल के मुताबिक, कक्षा छह तक पढ़ी परी ने चार साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। रोज की तरह मंगलवार को वह काम पर गए थे, जबकि बेटा सम्राट स्कूल गया था। इस बीच परी ने खिड़की के ऊपर बने रोशनदान के सहारे दुपट्टे से फा...