संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर पंचायत के एक मोहल्ले से 14 वर्षीय किशोरी के अचानक घर से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के औरंगाबाद निवासी एक युवक से दूरभाष पर लगातार बातचीत करने की बात सामने आई है। परिजनों का आरोप है कि युवक के बहकावे में आकर किशोरी घर से निकल गई। किशोरी के लापता होने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं। स्वजनों ने पहले आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की तहरीर मेंहदावल थाने में दी गई। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पोती मोबाइल फोन के जरिए औरंगाबाद के एक युवक से बातचीत करती थी। इसी दौरान वह अचानक घर से गायब हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मेंहदावल पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए दो टीमें गठित की है...