बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। साइबर अपराधी नित नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। लिंक, एपीके फाइल आदि के बाद अब टेक्सट मैसेज भेजकर एक व्यक्ति से आठ लाख 77 हजार 359 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बैंक खाते से रकम ट्रांसफर होने के बाद इस पूरे गोलमाल की जानकारी पीड़ित हुई। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक रहने वाले एक युवक ने तहरीर देकर बताया है कि उनके मोबाइल पर एक टेक्सट मैसेज आया। इसमें एक बैंकिंग एप के प्रयोग से मिले प्वाइंट को रिडीम करने का मैसेज आया। इसमें लिखा गया था कि प्वाइंट को रिडीम करने के बाद आपको इंटरेस्ट अमाउंट मिल जाएगा। मैसेज पर विश्वास कर उन्होंने दिए लिंक की मदद से प्वाइंट को रिडीम करना चाहा। इस लिंक की मदद से जालसाज ने उनके बै...