सहारनपुर, नवम्बर 16 -- बड़गांव। मोबाइल पर आए मैसेज का लिंक खोलते ही एक दुकानदार के बैंक खाते से 6.20 लाख रुपये कट गए। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है। बडगांव निवासी संजीव रूहेला रामपुर मनिहारान मार्ग पर परचून की दुकान चलाता है। शनिवार रात उसके फोन पर एक मैसेज आया। उसने मैसेज का लिंक खोता तो उसके खाते से 6.20 लाख रुपए कट गए। पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम सेल नंबर पर शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...