हाजीपुर, मई 11 -- महुआ। मोबाइल से कॉल करके मुखिया को जान मारने की धमकी दी गई है। मुखिया द्वारा महुआ थाने को आवेदन देकर धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई है। महुआ प्रखंड और समसपुरा पंचायत के मुखिया कुशल खास निवासी शहीद्र सहनी ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि बीते शनिवार की दोपहर में उनके मोबाइल पर दो बार फोन करके गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की गई। वही रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गई है। धमकी मिलने के बाद सहमे मुखिया शहीन्द्र सहनी ने महुआ थाने में लिखित आवेदन दिया है। मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बुद्ध पूर्णिमा आज महुआ। वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) पर सोमवार को महुआ में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पूर्व संध्या पर रविवार को तैयारी की गई। वहीं विभिन...