मेरठ, नवम्बर 11 -- गन्ना पर्ची नहीं मिलने की शिकायतों पर गन्ना आयुक्त कार्यालय ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। कहा गया है कि गन्ना पर्ची किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज की जा रही है। इसके लिए सभी किसान अपना मोबाइल हमेशा चालू रखें और मैसेज बॉक्स को खाली करते रहें। ऐसा नहीं होने पर ही कुछ किसानों को पर्ची का मैसेज नहीं मिल पाता है। गन्ना अधिकारियों ने किसानों को निर्देश दिए कि जिन किसानों को पर्ची नहीं मिल रही है, वे एक बार अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर की जांच भी करा लें। अगर सिस्टम में गलत नंबर फीड है तो उसे अपडेट कराकर परेशानियों से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...