कानपुर, जून 19 -- कानपुर। संरक्षा को लेकर इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में हुए सेमिनार में मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने तीनों मंडल से आए मुख्य लोको इंस्पेक्टरों से कहा कि रेड सिग्नल ओवरशूट की घटनाओं से हादसे होते है। इस कारण ट्रेन चालक फुल रेस्ट लेकर ट्रेन चालन करें। इस दौरान किसी कीमत पर फोन पर बात न करें। इतना पालन करने से ही रेड सिग्नल ओवरशूट की घटनाओं में 90 फीसदी कमी आएगी। इसके बाद डीआरएम ने सिमुलेटर कक्ष का भी निरीक्षण करने के साथ ही समय-समय पर होने वाले रिफ्रेसर कोर्स के भी बारे में जानकारी ली। डीआरएम ने सेमिनार में कहा, चालक अपने को अंडररेस्ट महसूस करता है तो वह किसी कीमत पर ट्रेन संचालन करने को आए। कोई दिक्कत है तो सीधे फोन पर समस्या बताए। ट्रेन चालक पर एक नहीं कई यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है। ट्रेन संचालन के समय ...