शाहजहांपुर, नवम्बर 4 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका रूबी मोबाइल पर किसी लड़के से बातचीत करती थी, जिसको लेकर पिता नूर मोहम्मद कई बार उसे समझा चुका था। मंगलवार सुबह भी जब उसने बेटी को फोन पर बात करते पकड़ लिया तो डांट लगाई। उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन दोपहर में फिर किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में पिता ने घर में रखे डंडे से बेटी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत...