बलिया, जनवरी 31 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन मधुबन ढाला के आगे बसहियां गांव के सामने मोबाइल से बात करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल लाइन पर चल रहा था। युवक को ट्रेन के आने की भनक तक नहीं लग सकी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और किसी ने उसका मोबाइल फोन भी उठा लिया। क्राइम इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसके पहचान में मदद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...