बागपत, जनवरी 8 -- बागपत। बागपत के दिल्ली रोड स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में लगे श्रमिक के 15 वर्षीय बेटे को गुरुवार की सुबह परिजनों ने मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने पर डांट दिया और उससे मोबाइल फोन छिन लिया। जिससे आहत हो किशोर फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंची और किशोर के शव को फांसी के फंदे से उतारा। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेदूखेडा क्षेत्र का मुकेश कुमार परिवार के साथ बागपत शहर के दिल्ली रोड स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी और बच्चे भी उसके साथ मजदूरी करते है। बताया जाता है कि श्रमिक मुकेश का 15 वर्षीय बेटा मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने का शौकिन था। वह सुबह से लेकर रात तक घंटों...