जमुई, अप्रैल 16 -- जमुई, निज संवाददाता लखीसराय जिले के कुंदर गांव में सोमवार की रात फोन पर पत्नी से झगड़ा होने के बाद अजय मांझी ने आत्महत्या की नीयत से जहरीली पदार्थ खा ली। जिससे अजय मांझी की तबियत बिगड़ गई। उंसके बाद परिजन द्वारा देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया है। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान अजय मांझी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि अजय मांझी की पत्नी अपने नहर में थी। इस दौरान फोन पर दोनों की बातें हुईं थी और किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में अजय मांझी ने जहरीली पदार्थ खा ली। फिलहाल अजय मांझी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...