देवरिया, सितम्बर 19 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम चकरा नोनार में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला फंदे से लटक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है शाम को मृतका का किसी बात को लेकर मोबाइल पर पति से विवाद हुआ था। मृतका के पिता श्यामू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर घर वालों पर प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम नोनार निवासी मोनिका यादव 28 के पति दीपक यादव विदेश में एक कम्पनी में नौकरी करते है। किसी बात को लेकर दोनों बुधवार की देर शाम बहस हुई थी। इसी बात से नाराज होकर मोनिका अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो दीपक को भाभी कमरे में बुलाने गई तो मोनिका छत की कुंडी में बंधी साड़ी के सहारे लटकी हुई थी। शोर सुनकर घर वाले दौड़े ह...