देवरिया, मार्च 4 -- पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मोबाइल पर पति से तकरार के बाद महिला ने छत की कुंडी से फंदे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर घटना की जानकारी होने पर मृतका के मायकेवाले भी पुलिस थाने पहुंच गए। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलम्हां की रहने वाली जरीना खातून उम्र (25) के पति अकबर सऊदी अरब रहते हैं। सोमवार की रात को जरीना अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी। सूत्रों की मानें तो बातचीत के दौरान पति-पत्नी दोनों में कहासुनी हो गई। उसके बाद जरीना ने फोन काट दिया और सोने चली गई। आधी रात बाद परिजनों को कुछ शक हुआ तो वे जरीना के कमरे के पास पहुंचे और आवाज दी। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर परिजनों ने खिड़की से झांक...