आजमगढ़, नवम्बर 22 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अजाउर गांव निवासी राजेश राम ने शनिवार को थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी और से फोन पर बात करती थी। उसने दो दिन पूर्व फटकार लगा दी थी। पत्नी शुक्रवार की शाम मोबाइल सिम, पांच थाना जेवर लेकर घर से निकल गई। चार बच्चे हैं, बच्चों को 20 रुपये देकर कही कि वह खेत जा रही है। शाम को पति घर पर लौटा तो बच्चों ने जानकारी दी। तलाश के बाद पत्नी का पता न चलने पर उसे थाना में तहरीर दी है। पत्नी के मायके लोग राजेश को ही धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...