अमरोहा, जनवरी 1 -- जोया। विवाद के चलते मायके में रहने वाली विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी तो उसने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। मामले में पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर से जुड़ा है। मुरादाबाद के मैनाठेर निवासी विवाहिता हुस्नेआरा के मुताबिक पांच साल पहले उसकी शादी गांव के रहने वाले मोअज्जम हुसैन के साथ हुई थी। फिलहाल, मुकदमेबाजी के चलते हुस्नेआरा मायके में रह रही है। बीती 27 दिसंबर को वह अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए अपनी ससुराल आई थी। उसी दौरान ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान विवाहिता का पति मो...