हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस। मुरसान के गांव करील का अग्निवीर पिछली पांच अगस्त से लापता चल रहा है। परिजनों का दावा है लापता बेटे के मोबाइल फोन पर घंटी जा रही है,लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा। वहीं सेना के जवान कई दिन बीत जाने के बाद भी लापता अग्निवीर को तलाश नहीं कर पा रही है। मुरसान के गांव करील निवासी सचिन पौनिया की पिछले साल 30 अक्टूबर को उत्तराखंड की 14वीं राष्ट्रीय बटालियन में अग्निवीर के पद पर तैनाती हुई। हर्षिल घाटी पर अग्निवीर अपने साथियों के सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ था। पांच अगस्त को आसमान से आई आफत में अग्निवीर लापता हो गया। इकलौते पुत्र के लापता हो जाने से परिजनों का हाल बेहाल है। तो वहीं बहन श्वेता का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता अग्निवीर के पिता चंद्रवीर सिंह पौनिया का दावा है बेटे के मोबाइल फोन पर काल करने पर घंटी जा रही है,लेकि...