नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूपी के लखनऊ में इंदिरानगर परमेश्वर एंक्लेव कॉलोनी शिवाजीपुरम में 13 वर्षीय विवेक कश्यप की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दो दिन से उसे बुखार आ रहा था। मौत से पूर्व वह चारपाई पर लेटे हुए मल्टीमीडिया मोबाइल चला रहा था। विवेक की मौत किन कारणों से हुई है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि होगी। हालांकि उसकी बहन का कहना है कि भाई फ्री-फायर गेम का लती था। पुलिस ने गेम की जानकारी से इंकार किया है। पुलिस टीम उसके मोबाइल कि हिस्ट्री खंगाल रही है। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह बताया कि विवेक मूल रूप से सीतापुर जनपद के नैमिष ठाकुरनगर का रहने वाला था। वह करीब एक साल से मां प्रेम कुमारी, बहन पिंकी, चांदनी और अंजू के साथ शिवाजीपुरम में किराए पर रह रहा था। मां और बहनें घरों में काम करती हैं। विवेक तकरोही में एक किराने की दु...