नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आदर्श नगर इलाके में बुधवार को मोबाइल पर गेम खेल रहे नाबालिग को बहन का डांटना इतना नागवार गुजरा की उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी भीष्म शर्मा ने बताया कि 15 वर्षीय आदर्श परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके के लाल बाग में रहता था। परिवार में पिता अनिल कुमार झा, मां और एक बड़ी बहन है। आदर्श के पिता सोनीपत कुंडली में एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करते हैं। आदर्श पास के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। आदर्श बुधवार को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल बंद कर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। भाई ने जब नहीं सुना, तो बहन ने उसे जोर से डांट दिया। इससे नाराज होकर वह अपने कमरे में चला गया और ...