बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता किसानों की गन्ना पर्ची अब गन्ना माफिया के हाथों नहीं लगेंगी। अब सीधे किसान के मोबाइल पर ही पर्ची पहुंचेगी। यह व्यवस्था विभाग ने पारदर्शिता बनाने को की है। इस महीने के अंत तक सभी चीनी मिलों में पिराई शुरू हो जाएगी। इसलिए किसान अपना मोबाइल अपडेट कर लें। जिससे पर्ची उनके मोबाइल मैसेज और व्हाट्सएप पर पहुंचेगी। स्मार्ट गन्ना किसान एप पर मोबाइल नंबर फीड कर देता। चलाऊ नंबर ही अपडेट करें। मैसेज इन बॉक्स को खाली रखेंगे। विभागीय गन्ना अधिकारियों का कहना है, बरेली में जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक गन्ना का रकबा है। करीब पांच हजार किसान हैं। यह वे किसान हैं, जो गन्ने की खेती करते हैं। उनका गन्ना विभाग में पंजीकरण है। नवंबर के अंतिम सप्ताह या फिर दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक सभी चीनी मिलों में पिराई शुरू हो ...