लखनऊ, अक्टूबर 4 -- साइबर जालसाजों ने ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान की एपीके फाइल व्यवसायी शाबान नूर के व्हाट्सऐप पर भेजी। व्यवसायी ने जैसे ही मैसेज क्लिक किया, जालसाजों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। कई बार में खाते से 14 लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित व्यवसायी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक शाबान गुड़ंबा कुर्सी रोड पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक अंजान नंबर से ट्रैफिक पुलिस ई-चालान के नाम से एपीके फाइल में एक मैसेज आया।। मैसेज देखकर उन्हें लगा कि गाड़ी का चालान हो गया है। उन्होंने क्लिक किया तो फाइल डाउनलोड हो गई। इसके बाद उसमें कुछ नहीं दिखा। जालसाजों ने मोबाइल हैक कर लिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। तकनीकी समस्या समझकर मोबाइल रिसेट कर दिया। ...