नवाबगंज (उन्नाव), अगस्त 22 -- यूपी के उन्नाव में स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज का एक प्रोफेसर छात्रों को मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर रहा था। छात्रों पर संबंध बनाने का दबाव भी डाल रहा था। प्रोफेसर की हरकतों से नाराज छात्रों ने प्राचार्य से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला भी फूंका। इंटरनल परीक्षा का बहिष्कार कर प्रोफेसर को हटाने की मांग की। छात्रों के आंदोलित होते ही कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित करने के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी। इस कार्रवाई के बाद छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हुए हैं। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक छात्रों ने आरोप लगाया कि वह संबंध बनाने के लिए आए दिन दबाव बनाते हैं। उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। बात न मानने पर फ...