मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मॉडल अस्पताल से लेकर पीएचसी तक ओटीपी के फेर में मरीजों का इलाज फंस रहा है। दरअसल, सरकारी अस्पतालों में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी अनिवार्य कर दिया गया है। यह ओटीपी मरीजों के मोबाइल पर आता है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली कई महिलाओं का मोबाइल पति के पास रहता है, इसलिए उनका ओटीपी पंजाब-दिल्ली में रहने वाले पति के मोाबइल पर गिरता है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि पहले हमलोग अपने मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर रजिस्ट्रेशन कर देते थे, लेकिन सरकार का नियम आया कि मरीज के मोबाइल पर ही ओटीपी आएगा। साथ ही एक नंबर से दो से अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही है। मॉडल अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि नेट...