बदायूं, मई 5 -- अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक मालवीय आवास ग्रह पर की गयी। मंडल अध्यक्ष मोरश्री गुप्ता ने कहा, सभी कार्यकत्रियों के लिए एकजुट होकर अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखना चाहिए। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जिले में आंगनबाड़ी की जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है उसमें दिव्यांग अभ्यर्थियों की अनदेखी की जा रही है। एक मामला आसफपुर परियोजना की ग्राम पंचायत पिसनहारी का सामने आया है। जिसमें ममता नाम की अभ्यार्थी ने शिकायत की है। दहगवां के मलिकपुर विचोला में ग्राम के अभ्यर्थी का चयन न करके अन्य ग्राम पंचायत से चयन किया गया है। जिला सचिव खजाना देवी ने कहा कि अभ्यर्थियों का राशन भरपूर नहीं आ रहा है। चांदबी ने कहा कि जब तक मोबाइल नहीं दिए जाएंगे, काम नहीं करेंगे। बैठक के बाद ज्ञापन डीपीओ को दिया। कुमकुम रानी, श...