बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता नया मोबाइल फोन न दिलाने से नाराज नौवीं की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किशोरी की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चित्रकूट जिले के महुआ गांव निवासी 15 वर्षीय स्वाती पुत्री शिवप्रसाद दो माह से अपनी ननिहाल बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में रह रही थी। स्वाती ने शुक्रवार शाम कमरे में लोहे के पाइप पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। काफी देर तक जब स्वाती बाहर नहीं निकली तो मामी कमरे में पहुंचीं। शव को फंदे पर लटकता देख वह चीख पड़ीं। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। मृतका के ताऊ राजकरन ने बताया कि स्वाती कक्षा नौ में पढ़ती थी। उसका पिता बाहर मजदूरी करता है। वह नानी से नया मोबाइल फोन दिलवाने की जिद कर रही थी। नानी ने मोबाइल फोन ...